ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि जब भारत पाकिस्तान पर हमले कर रहा था, उस वक्त पाकिस्तान की नौसेना भाग गई थी। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ पता चल रहा है मई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान नौसेना ने न सिर्फ कराची से अपने युद्धपोत हटा लिए, बल्कि उन्हें या तो कॉमर्शियल टर्मिनलों में शिफ्ट किया या फिर ईरान के बॉर्डर की तरफ भेज दिया गया था। अब तक पाकिस्तान लगातार यह नैरेटिव दिखा रहा था कि उसने भारत को करारा जवाब दिया है, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है।
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चल रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अपने फ्रंटलाइन युद्धपोत को कराची से करीब 100 किलोमीटर दूर ग्वादर की तरफ भेज दिया था। पाकिस्तान ये मानकर चल रहा था कि भारत कराची बंदरगाह पर हमला करने वाला है। भारत ने 1971 में कराची पोर्ट पर विनाशकारी हमले किए थे, जिससे कराची पोर्ट कई दिनों तक जलता रह गया था। सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि कुछ प्रमुख जहाजों को कराची के कार्गो पोर्ट में खड़ा कर दिया गया था।