देहरादून के भगत सिंह कालोनी निवासी नवीन कुमार नामक व्यक्ति ने थाना रायपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि वे अपने परिवार के साथ मन्दिर गये हुए थे, इस दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा वादी के घर का ताला तोडकर घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर सुसंगत धाराओं में चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धोंके सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ मे प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर चौकिंग के दौरान सिक्यूआई तिराहा लाडपुर के पास से दिनांकः 06-05-2025 को अभियुक्त शोयब खान को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी का सामान व नगदी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो रंगाई पुताई का काम करता है तथा नशे का आदी है। भारी बरसात में कोई काम न होने के कारण आर्थिक तंगी के चलते अभियुक्त द्वारा अपने नशे की आवश्यकताओं तथा अन्य खर्चों की पूर्ति के लिये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।
