प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच अलास्का में हुई अमेरिकी राष्ट्रपकि डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई वार्ता के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।
पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा, ‘मुझे मेरे दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का फोन आया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अलास्का में हुई अपनी मीटिंग के बारे में बताया। भारत हमेशा यूक्रेन में शांति चाहता है। हम इसके लिए हर कोशिश का समर्थन करते हैं। आने वाले दिनों में भी हम इस बारे में बात करते रहेंगे।’
राष्ट्रपति पुतिन ने खुद फोन करके जानकारी दी, इसलिए यह महत्वपूर्ण है। भारत यूक्रेन में शांति चाहता है, यह बात हमेशा से कहता रहा है। भारत का कहना है कि लड़ाई से किसी का फायदा नहीं होता। बातचीत से ही समस्या का हल निकल सकता है।